रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
शराब के नशे में धुत होकर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर आगे चल रही ट्रक में पीछे से जा घुसे। इस हादसे में जहां शराबी की मौत हो गयी वही बाइक पर सवार दो युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने घायल युवकों में से एक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: इंस्टाग्राम पर युवती को भेजे अश्लील मैसेज, अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के अलादास पुर निवासी आदर्श सिंह (20) पुत्र शिव कुमार सिंह मंगलवार की रात अपने भाई विकास सिंह (25) के साथ अपाचे बाइक नम्बर यूपी 41 एएस 3206 से भिटरिया जा रहा था। भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर मारुति धर्मकांटा के पास शराब के नशे में धुत होकर सड़क क्रॉस कर रहे कोतवाली क्षेत्र के ही पहरुपुर निवासी सालिक राम रावत (55) पुत्र अज्ञात के अचानक बाइक के सामने आ जाने से जोरदार टक्कर हो गयी।
इस हादसे के बाद भागने की फिराक में आदर्श बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक में जा टकराई। जिससे बाइक चला रहा आदर्श व पीछे बैठा विकास भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बनीकोडर लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के रास्ते मे सालिक राम की मौत हो गयी। जबकि आदर्श सिंह की गम्भीर दशा को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
506
















