Barabanki: ज़मीन पर कब्ज़ेदारी को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

 

कोठी-बाराबंकी।
सहन की भूमि पर कब्जेदारी के विवाद में दो सगे भाइयों के परिवार आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर चले लाठी डंडों से तीन लोग घायल हो गए। घायल हुए एक पक्ष की तहरीर पर असंद्रा पुलिस द्वारा पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थीपुरवा मजरे डिगसरी गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय पुत्र स्व. साधू शरण पांडेय का कहना है कि मेरे भाई दिवाकर पांडे ने सहन की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर यहां लगे नीम, आम व शीशम के पेड़ बेंच दिया। 30 नवंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे ठेकेदार द्वारा पेड़ो की कटान का विरोध किया। जिससे आक्रोशित भाई दिवाकर पांडेय, भतीजे आशुतोष पांडेय व उनकी पत्नी गुड्डी पांडेय ने एकराय होकर लाठी डंडा व हसिया से हमला कर दिया। बचाव में आए पुत्र सचिन व प्रकाश को भी मारा पीटा। इसकी शिकायत पर असंद्रा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!