Search
Close this search box.

Barabanki: धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन, किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, भाकियू ने प्रदर्शन की दी चेतावनी

 

निंदूरा-बाराबंकी।
खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन करने से किसानों की फसलें नष्ट हो रही है। किसानों के विरोध करने पर खनन माफिया उनके साथ मार-पीट कर जान-माल की धमकी दे रहे हैं। किसानों की समस्या के समाधान को लेकर भाकियू ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 12 अदद मोबाइल, नकदी व मोटर साइकिल बरामद

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय किसानों ने उच्च अधिकारियों को दिए प्राथना पत्र में कहा है कि क्षेत्र के बड्डूपुर, कुर्सी, उमरा, अमरसंडा, हसुवापारा आदि कस्बों व गांव में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े डोलू से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। वही दूसरी जगहों पर शाम ढलते ही मिट्टी खनन शुरू हो जाता है जो सुबह सूरज निकलने तक बेखौफ चलता रहता है। रात को निकलने वाले डंपर व ट्रैक्टर ट्राली से किसानों के खेतों में लगी हरी-भरी फसलें नष्ट हो रही है। यही नहीं चकमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विरोध करने पर खनन माफिया जान-माल की धमकी दे रहे हैं। किसानो ने मिट्टी का खनन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े : Barabanki: घोटालेबाज़ो ने प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को भी नही बक्शा, PMAY-U में करोड़ो का किया घोटाला, कार्यदायी संस्था की जांच रिपोर्ट से शासन तक मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15879
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!