
बाराबंकी-यूपी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्व के हालात बने हुए है। ऐसे में युद्ध मे भारतीय सैनिकों की रक्षा व भारत की विजय के लिए लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दिव्य फटिकेशवर धाम जलालपुर दादरा मे मंगलवार को आचार्य मनीषानंद शास्त्री के नेतृत्व में राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का आयोजन किया गया।
दिव्य फटिकेशवर धाम के आचार्य मनीषानंद शास्त्री ने कहा कि आतंकी हमले ने देश के हर आदमी को झकझोर कर रख दिया है। देश की 140 करोड़ जनता सरकार की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रही है। देश का हर राजनीतिक दल सरकार के साथ है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने व आतंकवाद को खत्म करने का यह उचित मौका है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करी कि देश व देश के बाहर पनप रहे आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए जल्द कार्रवाई की मांग की। साथ ही हवन में पूर्णाहुति डाल आतंकवाद का जड़ से सफाया होने की कामना की। इस मौक़े पर रामदास यादव, ब्रज किशोर यादव, सरवन यादव, संजय यादव, रमेश यादव आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
242
















