
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के देवां थाना क्षेत्र में बीती रात स्वाट व देवां थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे नेपाल का शातिर बदमाश तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी उर्फ सोनू उर्फ विवेक थापा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने मौक़े से ही दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिले, नगदी व अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है।
मुठभेड़ के सम्बंध में जानकारी देते हुए बाराबंकी के एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए स्वाट व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बीती देर रात चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चेकिंग करते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगे तथा फिसल कर गिर गये। तत्पश्चात संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: मातहतों के कारनामे सुन सातवें आसमान पर चढ़ा DM का पारा, कई को दे डाली प्रतिकूल प्रविष्टि, रौद्र रूप देख पसीना-पसीना हुए SDM और तहसीलदार
एएसपी श्री त्रिपाठी के अनुसार घायल बदमाश की पहचान तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी उर्फ सोनू उर्फ विवेक थापा पुत्र नरेश निवासी पुरवा खरीफाट थाना टीकापुर जनपद दुर्गोली, नेपाल हालपता मोहल्ला त्रिवेणी नगर,निकट गौरव पब्लिक स्कूल थाना अलीगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। इसके दो साथियों मो0 साजिद अंसारी पुत्र मो0 नसीर अंसारी निवासी ग्राम मीरपुर, सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता नई बस्ती उत्तर टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी व मो0 खुर्शीद पुत्र मो0 कुद्दूस निवासी ग्राम पहौसरा थाना रानीगंज जनपद अररिया, बिहार हालपता ग्राम माती निकट पेट्रोल पम्प थाना देवा जनपद बाराबंकी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल अभियुक्त तिलक थापा को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल, चांदी लगभग 88 ग्राम, 2190/- रूपये नगद, 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
एएसपी श्री त्रिपाठी के अनुसार आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22.03.2025 को थाना देवा के कस्बा बरेठी स्थित शुभम ज्वैलर्स की दुकान में व दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया था जिस सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 184/25 धारा 305(a)/331(4)/62 बीएनएस पंजीकृत है तथा थाना देवा क्षेत्र से 02 अदद मोटर साइकिल व कोतवाली नगर से 01 अदद मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में थाना देवा व कोतवाली नगर में क्रमशः मु0अ0सं0 271/25 धारा 303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0 393/2019 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके खिलाफ बाराबंकी व लखनऊ जनपद के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें : Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
720
















