Search
Close this search box.

बाराबंकी : मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट कर लोगो के बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करने वाले 02 लुटेरे गिरफ्तार

[smartslider3 slider=8]

बाराबंकी।

राहगीरों से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड लूट कर उनके बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के मोबाइल फोन, विभिन्न डाक्यूमेंट व घटना में प्रयुक्त कार बरामद करते हुए उन्हें जेल रवाना कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक बीती 10 अगस्त को थाना सतरिख क्षेत्र के पंचायत भवन, अकबराबाद के पास कार सवार अज्ञात लोगों द्वारा कार से टक्कर मार कर ग्राम अख्तियारपुर निवासी विनय कुमार पुत्र राम सुचित की मोटरसाइकिल गिरा दी गयी व उसका मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाभी व बैग लेकर भाग गये। पीड़ित की सूचना पर थाना सतरिख पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज दिनांक 15.08.2023 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से 02 अभियुक्तों कुलदीप सिंह पुत्र श्रवण कुमार सिंह निवासी अमवाछीटन थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या व शिवम यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी मझंवा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को हैदरगढ़ रोड़ बीजेपी कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का 01 अदद मोबाइल, डीएल, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की चाभी एवं घटना में प्रयुक्त कार होण्डा एमेज व एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज मुकदमें में धारा 394 भादवि से 395 भादवि में तरमीम व धारा 66डी आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राहगीरों से रुपये, मोबाइल व एटीएम कार्ड की लूट की जाती है तथा लूटे गये मोबाइल के सिम कार्ड नम्बर व एटीएम कार्ड की सहायता से नई यूपीआई आईडी बनाकर पीड़ितों के एकाउण्ट से रुपयों को अपने एकाउण्ट में ट्रांसफर कर लिया जाता है।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!