Barabanki: स्वास्थ्य विभाग का हैरतअंगेज कारनामा, मानकों को ताक पर रख पैनजिया अस्पताल को दे दिया लाइसेंस, किसान नेता ने घेराव का दिया अल्टीमेटम

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर मानकों को ताक पर रख हॉस्पिटल संचालन की अनुमति देने का मुद्दा उठाते हुए बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कराने और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न किए जाने पर किसान नेता ने सीएमओ कार्यालय के घेराव का अल्टीमेटम भी दिया है।

Lucknow: बुर्का पहनकर कर रही थी ‘गंदा’ काम, बस से उतरते ही STF ने कर लिया गिरफ्तार, तलाशी में मिला कुछ ऐसा सामान, देखकर अधिकारी भी रह गए हैरान

किसान नेता आशू चौधरी का आरोप है कि बाराबंकी के पल्हरी स्थित पैनजिया हॉस्पिटल का संचालन मानकों को ताख पर रख कर अवैध तरीके से किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं और आस पास के क्षेत्र में गंभीर बीमारी एवं संक्रमण फैलने का भी ख़तरा बना हुआ हैं। किसान नेता के मुताबिक अस्पताल के पास न तो अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण है। न ही पर्यावरण, प्रदूषण विभाग से अनापति पत्र प्रमाण पत्र लिया गया है।

किसान नेता आशू चौधरी ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चिकित्सालय के भवन का सिर्फ तीन मंजिल तक ही मानचित्र स्वीकृत है जबकि अस्पताल प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से चौथी मंजिल का अतिरिक्त निर्माण किया गया है, चिकित्सालय के पास शव गृह की सुविधा भी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार चिकित्सालय में फायर से संबंधित अनहोनी होने पर चिकित्सालय के अगल-बगल 5 मीटर की सड़क होना चाहिए, मगर पैनजिया अस्पताल में नहीं है। चिकित्सालय द्वारा मेडिकल वेस्ट जैसे गंदा पानी, गंदा रक्त खुले में प्रवाहित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र मे संक्रमण एवं गंभीर बीमारियों का ख़तरा बना हुआ है।

Barabanki: मिठाई की दुकान पर युवतियों का धमाकेदार डांस, देखने के लिए जुटी राहगीरों की भीड़, जाने क्या है सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बने वीडियो की सच्चाई…VIDEO

चिकित्सालय के द्वारा मानकों को ताख पर रखकर ट्रामा सेंटर का संचालन किया जा रहा है। ट्रामा सेंटर संचालन के लिए इमरजेंसी टीम, आईसीयू बैकअप, इमरजेंसी डॉक्टर, इमरजेंसी टेक्निकल टीम होना चाहिए जबकि अस्पताल के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है। ट्रामा सेंटर के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि अस्पताल ने राष्ट्रीय राजमार्ग की ज़मीन पर फायर वाटर टैंक व रैंप बनाया है। जिसे हटाने के लिए NHAI द्वारा अस्पताल प्रशासन को नोटिस दिया गया है। किसान नेता ने बताया कि स्वास्थ्य महकमे द्वारा इतने गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज कर अस्पताल संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। यदि सप्ताह के भीतर मामले की गहनता से जांच कर अस्पताल पर कार्रवाई नही की जाती तो भाकियू द्वारा सीएमओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: इस्लाम की घिनौनी करतूत! पहले घर ले आया सौतन, फिर पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए खिला दिया ज़हर, 3 माह के भ्रूण की मौत, केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28058
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!