Lucknow:  गलत कार्यों में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ दर्ज होगी FIR – ए.के. शर्मा, ऊर्जा मंत्री

 


लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने होली के पर्व पर प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए सभी विद्युत कार्मिकों को अभी से सजक एवं सचेत रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। आपूर्ति को लेकर जो भी कमियां हैं उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए, किसी कारण से आपूर्ति बाधित होने पर शीघ्र संचालन के लिए ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था उपलब्ध रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी मुख्य अभियंता, अधिक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए उनके सुझाव लें।

Barabanki: निर्माणाधीन उपनिबंधक कार्यालय में पीली ईंटे लगी देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बुधवार को शक्ति भवन में विद्युत व्यवस्था को लेकर कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, कि बिजली आपूर्ति बाधित न होने पाए। सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले। विद्युत तंत्र को लेकर जो भी कमियां हो उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए। अभी से सभी ट्रांसफार्मर में तेल की कमी और अर्थिंग की समस्या को दूर कर लें, जहां कहीं पर भी जर्जर पोल, केबल आदि हो, उसे शीघ्र बदला जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था के सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्य आरडीएसएस योजना के तहत कराए जा चुके हैं और बिजनेस प्लान से भी करोड़ों के कार्य हुए हैं। विद्युत व्यवस्था के सुधार को लेकर अभी भी शिकायतें आना विद्युत कार्मिकों की खराब कार्य संस्कृति को दर्शाता है।

Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं से बात कर शिकायतों के समाधान का नियमित फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सम्भव के तहत प्रत्येक जनपद, मंडल एवं डिस्कॉम मुख्यालय स्तर पर जनसुनवाई अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि अपनी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सभी उपभोक्ता अपनी शिकायतों को विभाग के टोल फ्री नं0 1912 में भी दर्ज कराए। उन्होंने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा। सभी विद्युत कार्मिक इसके लिए सेफ्टी कल्चर अपनाये और मुख्यालय स्तर से भी एसओपी जारी की जाए।

Lucknow: योगी सरकार की नई पहल, यूपी में अब चिप युक्त स्मार्ट कार्ड में जारी की जाएगी वाहनों की आरसी

प्रदेश में जहां कहीं भी लाइन लॉस बढ़ने की समस्याएं आ रही हैं, वहां पर विजिलेंस की कार्रवाई कर विद्युत चोरी रोकने का प्रयास किया जाए। सभी एमडी 70 से 80 प्रतिशत लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। इस वर्ष गर्मी में 100 केवीए के ऊपर के पावर ट्रांसफार्मर के जलने पर संबंधित कार्मिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्मिक गलत कार्यों में सम्मिलित हो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि किसानों को विद्युत कनेक्शन देने में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय से कनेक्शन मिले इसका पूरा ध्यान दिया जाए।

Lakhimpur Kheri: पुलिस चौकी से 10 कदम पर बिजनेसमैन के एकलौते बेटे की हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली

अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने कहा कि जिन फीडरों पर ज्यादा चोरी है उनके नाम प्रत्येक उपकेन्द्र पर लगाइये और वहॉ के उपभोक्ताओं को बताइये कि चोरी ज्यादा है आप सबको परेशानी होगी। ट्रांसफार्मर एवं उपकेन्द्रों की जॉच कर लीजिये कोई भी ट्रांसफार्मर फुंकेगा तो कार्यवाई होगी। पावर ट्रांसफार्मर फुंकने पर अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता पर भी कार्यवाई होगी। जिस फीडर पर 80 प्रतिशत से ज्यादा लाइन हानियॉ हैं वहॉ लाइनमैन को बर्खास्त करिये। उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिये अब ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। जैसे नये कनेक्शन के लिये होता है। झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपभोक्ता की शिकायतें अधिशाषी अभियन्ता से लेकर ऊपर तक के अधिकारी सुनेंगे। शक्ति भवन में निदेशक स्तर का अधिकारी प्रतिदिन दो घण्टे उपभोक्ताओं की समस्या हल करायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष गोयल, डीजी विजलेंस व सभी डिस्कॉम के एमडी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : Sitapur: बदमाशों को नही रहा क़ानून का ख़ौफ़, पत्रकार की हत्या के बाद अब पूर्व प्रधान पर क़ातिलाना हमला, पांच गोलियां लगने के बाद नाज़ुक हालत में लखनऊ रेफर

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!