Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

 


उन्नाव-यूपी।
योगी सरकार करप्शन को खत्म करने की दिशा में कई कदम उठा रही है, लेकिन थाने में बैठे अफसर मनाने को तैयार नहीं। पुलिस का जनता से रिश्वत लेना आम बात हो गई है। ऐसा ही रिश्वतखोरी से जुड़ा एक मामला यूपी के उन्नाव जिले से सामने आया है। जहां एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है।

Barabanki: सीसीटीवी में तस्वीरे क़ैद होने के बावजूद सोने की बाली चुराने वाली महिला टप्पेबाज़ का पता लगाने में नाकाम है मसौली पुलिस

मामला उन्नाव ज़िले की पुरवा कोतवाली का है, जहां हाल ही में प्रमोशन पाकर दीवान से सब इंस्पेक्टर बने राजेंद्र सरोज ने दुर्घटना के एक मुकदमे में पीड़ित के पक्ष में विवेचना करने के एवज़ में 50 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने दरोगा द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी जिसके बाद विजलेंस टीम ने जाल बिछाकर दरोगा राजेंद्र सरोज को कोतवाली के बाहर बनी एक जनरल शॉप में 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तर कर लिया। 

एंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा को सड़क पर खींचकर ले जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौक़े पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दरोगा को दबोचकर ले जाती एंटी करेप्शन टीम का वीडियो भी बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस महकमे में व्याप्त रिश्वतखोरी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वही इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूखर ने आरोपी दरोगा राजेंद्र सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Lakhimpur Kheri: पुलिस चौकी से 10 कदम पर बिजनेसमैन के एकलौते बेटे की हत्या, बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!