Barabanki: सीसीटीवी में तस्वीरे क़ैद होने के बावजूद सोने की बाली चुराने वाली महिला टप्पेबाज़ का पता लगाने में नाकाम है मसौली पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
पांच दिन पूर्व सर्राफा की दुकान पर टप्पेबाजी कर 1.75 ग्राम की सोने की बाली गायब करने वाली महिला का पता लगाने मे मसौली पुलिस पूरी तरह नाकाम दिख रही है। जबकि पीड़ित दुकानदार ने मसौली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध करा दिया है। जिसमे महिला अपने साथ आये एक युवक को बाली देते हुए दिखाई दे रही है।

Ayodhya: मातम में बदला शादी का जश्न, सुहागरात की सुबह कमरे में मिले दूल्हा-दुल्हन के शव, पत्नी बेड पर तो पंखे से लटका मिला पति

थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी निसार वारिस आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उन्होंने मसौली मुख्य बाजार मे हाजी जेवलर्स के नाम से अपनी दुकान खोल रखी है। गत 6 मार्च को दो महिला एवं एक पुरुष दुकान मे आये और जेवर दिखाने को कहा। जेवर देखने के बाद दोनों महिलाएं मां को बुलाकर लाने की बात कहते हुए दुकान से चली गयी। दुकानदार जब जेवर दराज मे रखने लगा तो उसमें से 1.75 ग्राम सोने की एक बाली गायब देख उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें एक महिला साथ आए पुरुष को बाली पकड़ाते हुए दिख रही थी। दुकानदार ने बताया कि उक्त महिला ने अपने को बड़ागांव निवासी बताया था। पीड़ित दुकानदार ने 7 मार्च को ही मसौली थाने पर चोरी की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरु की और न ही अब तक कोई कार्यवाही की है।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: शहरी आवासों का शीघ्रता से सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को योजना के लाभ से किया जाए आच्छादित – डीएम शशांक त्रिपाठी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!