लखनऊ-यूपी।
रमज़ान को लेकर आज शनिवार को नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन के साथ एक आवश्यक बैठक अकबरी गेट स्थित गोल्डन पैलेस में आयोजित करी गयी। चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में लखनऊ पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी विश्वजीत सिंह, नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के प्रखंड चौक, यहियागंज, राजाजीपुरम और वजीरगंज के सैकड़ों वार्डन और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीसीपी विश्वजीत ने कहा रमज़ान में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा के वार्डेन पूरी तरह से मुस्तैद रहते हैं, जिला प्रशासन के साथ साथ वार्डेनों की मौजूदगी से कई कार्य संपादन हुए हैं और आगे भी सहयोग से होते रहेंगे। चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने कहा निस्वार्थ सेवा के लिए अपनी पहचान बनाने वाले वार्डेनों की सेवाओं से हर कार्य संभव हो पाते हैं जो पूरी तत्परता के साथ अपना समय देकर अंजाम देते हैं।
बैठक से पूर्व चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने डीसीपी एवं एडीसीपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, संजय जौहर, डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चंद्रा, जगदीश यादव, स्टाफ अफसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, मो0 अयाजउद्दीन, रामगोपाल सिंह, सुमित साहू ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
133