Barabanki: पत्नी फोन पर करती थी किसी से बात, मना करने पर करती थी झगड़ा, पति के दिमाग मे घुस गया शक़ का कीड़ा, और फिर….

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने महज़ इसलिए अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि उसके मन मे शक़ पैदा हो गया था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध चल रहा है।इसके बाद शक़ में अंधे व्यक्ति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगा दिया। हालांकि मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को कोठी थाना क्षेत्र के लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव में राजकुमारी पत्नी सूर्यलाल धीमान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर खून से लथपथ मिला था। घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था, पति के वापस घर लौटने पर उसे वारदात की जानकारी हुई थी। इस मामले में मृतका की मां मसौली थाना क्षेत्र के भोरहा कला सहादतगंज निवासी गुलाब देई पत्नी स्व० नन्हा की तहरीर पर थाना कोठी पर अज्ञात के खिलाफ केस पंजीकृत कर मामले के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमो को लगाया गया था।
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस व कोठी थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतका के पति सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी को JBS ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़, ग्राम मीरापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद किया गया।
एएसपी के मुताबिक पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका राजकुमारी का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व अभियुक्त सूर्यलाल निवासी लालापुरवा मजरे सेमरावां गांव थाना कोठी से हुआ था। मृतका अधिकतर फोन पर बात किया करती थी एवं अभियुक्त के विरोध करने पर झगड़ा करती थी। अभियुक्त को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध हैं, इसी रोष में दिनांक-10.04.2025 को अभियुक्त द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, पंचर खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ट्रेलर, हेल्पर की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!