Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में जलसाज़ों द्वारा ज़मीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़ितो की शिकायत पर इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पुलिस आफिस में तैनात रहे एक बड़े बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Barabanki: फ़ज़ीहत के बाद पुलिस ने सुमित मर्डर केस के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, नगर कोतवाल पर भी गिरी गाज, लेकिन..मृतक के मोबाइल का रहस्य बरकरार

बाराबंकी के थाना व कस्बा कोठी निवासी बब्लू सोनी पुत्र माताफेर सोनी ने बताया कि पुलिस ऑफिस बाराबंकी में बड़े बाबू के पद पर तैनात कैलाश सिंह उनके परिचित थे।दिनांक 03.06.2024 को कैलाश सिंह ने उन्हें प्रापर्टी डीलर योगेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र दुर्गेश प्रताप सिंह, नदीम व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति से मिलवाया। चारों व्यक्तियों ने प्रार्थी को सफेदाबाद स्थित शालीमार पैराडाइज के पीछे 4250 वर्गफिट जमीन दिखाया और कहा कि इस जमीन का रेट इस समय 2500/- रू0 वर्गफिट है। लेकिन किसान को रूपया तत्काल में देना है इसलिए हम लोग यह जमीन आपको 1625/- रू0 वर्गफिट के हिसाब से दे देंगे। प्राथी व उक्त विपक्षीजन ने इस जमीन का सौदा 1625/-रू0 वर्गफिट के हिसाब से 69,06,250/-रू0 (उनत्तर लाख छः हजार दो सौ पचास रुपये) में कर लिया।
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित बबलू सोनी ने बताया कि पूरा रूपया न होने के कारण उसने जमीन खरीदने के लिए उसने अपने मित्र प्रमोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को अपना हिस्सेदार बना लिया। योगन्द्र विक्रम सिंह के कहने पर उन्होंने 14 लाख रुपए नुरुल हुदा व कलाम के बैंक खाते में डलवा दिए और 25 लाख रुपये बड़े बाबू कैलाश सिंह की जिम्मेदारी पर फायर स्टेशन बाराबंकी में स्थित उनके आवास पर योगेन्द्र व अन्य लोगो को दिया। शेष रूपया इकट्ठा करने के लिए 15-20 दिन का समय ले लिया। पीड़ितो के अनुसार रूपये इकट्ठा कर जब उन्होंने विपक्षीजनों से बैनामा कराने के लिए कहा तो विपक्षीजन बैनामा करने में टाल मटोल करने लगे।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

धीरे धीरे 10 माह का समय बीत जाने के बाद भी जब विपक्षीजनो ने न रजिस्ट्री करायी और न दिया गया 39 लाख रूपया ही वापस किया तो ठगी का एहसास होने पर अब पीड़ितों ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बड़े बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी रामकिशुन राणा ने बताया कि पीडितो की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!