बाराबंकी-यूपी
परिवहन एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सड़कों पर बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स फर्राटा भर रहे अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी, बिना लाइसेंस एवं नाबालिग युवको द्वारा ई-रिक्शा चलाते मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से ई-रिक्शा चालको में हड़कंप मचा रहा।
अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए बाराबंकी की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार को सीओ आलोक पाठक, यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द त्यागी की संयुक्त टीम के साथ लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व फिटनेस के सड़को पर दौड़ लगा रहे 14 ई-रिक्शो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मंडी चौकी में बंद किया गया। तथा क्षमता से अधिक सवारी एवं सामान लादकर चलने वाले दर्जनों ई-रिक्शों व ऑटो के चालान किए गए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,406