लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में आज राजभवन में उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सदस्यो हेतु एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष विधान सभा सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्यगण सम्मिलित हुए। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल महोदया एवं मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद भी किया।
प्रदेश के राजभवन में इस प्रकार का यह पहला आयोजन था, जिसमें मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ। राजभवन में आयोजित इस ऐतिहासिक रात्रिभोज में सभी दलों कर विधायकों के बीच राजनीति से परे एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक राजनीति की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
566