बाराबंकी-यूपी।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में मंगलवार को जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 वीपी सिंह की देखरेख में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में किसानों की सेवा भावना को भी उजागर करना था।
मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने किसानों द्वारा इस पुनीत कार्य में ली गयी उत्साह पूर्वक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि “किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि अब जीवनदाता की भूमिका भी निभा रहे हैं।” उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी किसानों को साधुवाद देते हुए अन्य लोगों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की अपील की।
- यह भी पढ़ें : Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज
शिविर में कुल 35 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 किसानों ने सफलतापूर्वक रक्तदान कर ‘महादानी’ की उपाधि प्राप्त की। रक्तदान करने वालो में अशोक कुमार, रमेश चन्द्र, राजेश कुमार वर्मा, उदयराज, राहुल वर्मा, विनोद कुमार, रजत, फरीद अली, संजय मौर्य, अनिल कुमार, नाजिया बानो, शाहिद अली, अर्जुन कुमार, संजय, राम बाबू, राम बहादुर, मनोज शर्मा, जीतू, भूपेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर संगठन के सामाजिक सरोकारों के तहत आयोजित किया गया था और भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
किसानों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिन्कू, राम सेवक रावत, ओम प्रकाश वर्मा, शिव नरायन सिंह, रामानंद वर्मा, देवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजय रस्तोगी, हाजी इम्तियाज, पन्नालाल, राम मदन, विशेष कुमार, पप्पू वर्मा, राजेश वर्मा सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
471