बाराबंकी।
ब्लॉक संसधान केंद्र बड़ेल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का उपस्कर एवं उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राज रानी रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मैंजरमेंट कैम्प में चिन्हित तहसील नवाबगंज व रामनगर के 348 दिव्यांग बच्चों को एल्मिको कानपुर के सहयोग से 502 उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा उपस्कर वितरण कार्यक्रम में गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: नकली सीमेंट बनाए जाने की सूचना पर कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ फैक्ट्री पर मारा छापा
मुख्यातिथि सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वह अपने जीवन की उचाईयों को छू सके यही ईश्वर से कामना है। देश के प्रधामनंत्री ने इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांग नाम देकर एक नई इबारत लिखने का कार्य किया। दिव्यांग बच्चे जब आगे बढ़कर किसी उच्च पद पर आसीन होंगे तो गुरुजनों का नाम रोशन करेंगे। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जरूर भेजे, जब बच्चे नियमित स्कूल आएंगे तो अध्यापक भी मन लगाकर मेहनत करेंगे।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राजरानी रावत ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन मिलने की जरूरत है। जो क्रियाकलाप हम उनको सिखायंगे वही अनुश्रवण कर दिव्यांग बच्चे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करेंगे। यही बच्चे अच्छे मार्गदर्शन से उच्च पदों पर आसीन होंगे। देश व प्रदेश की सरकारों की योजनाओं के चलते ही दिव्यांग मां आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन ने कहा कि विशिष्ट अवश्यकता वाले बच्चों को समझने की जरूरत है। उपकरण मिलने के बाद यह बच्चे अपनी जीवन की नई मंजिल तय कर सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़े : Barabanki: 01 करोड़ से ज्यादा कीमत की 01 किलो 60 ग्राम अवैध मारफीन के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
एसीएमओ डॉ राजीव सिंह ने दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा, राम नारायण, बनीकोडर संजय कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, पारूल शुक्ला, सुमन, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अजीता श्रीवास्तव, चित्रेता सागर, नीरज मिश्रा, मो0 सलीम सहित समस्त स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
139