बाराबंकी।
शहर स्थित अयोध्या दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय नंद बाबा पुरस्कार व जेआईसीए के तत्वावधान में चारा मशीन का वितरण किया गया। जिसमे 11 पशुपालकों को चारा मशीन वितरित की गई। देशी गायों के पालन व संरक्षण संबंधी सरकारी योजना का बखान हुआ। इसका शुभारंभ संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह उर्फ मोनी, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
ब्लॉक स्तरीय नंद बाबा पुरस्कार में 09 ब्लॉकों से आए स्थानीय समिति के अव्वल दुधारू पशुपालकों में दरियाबाद के सैदखानपुर से श्रीमती कृष्णावती, बंकी ब्लॉक के दिलौना से हरीलाल, सिद्धौर के भोराई से गोपी, सिरौगौसपुर के किंतुरी से ललित कुमार, हैदरगढ़ के लोधेसिंहपुरवा से शिवकुमार, त्रिवेदीगंज के पखरपुर से रामशंकरपुर, पूरेडलई के सिमरी से दिलीप सिंह, हरख के भानमऊ से धर्मावती व बंकी के पाटमऊ से धनीराम को स्मृति चिन्ह दिया गया। इसी के साथ जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी के तत्वाधान से 11 पशुपालकों खानपुर के रामनिरंजन, अचकामऊ के रामप्रकाश, मदारपुर रोशनजमा खां के संतोष कुमार, समोसराय के हृदयराम, सोहावां के धर्मराज, अकनपुर के लवकुश, पोयनी के मनोराम, शेषपुर के राजू यादव, परसा के राजकुमार व देवपुरा के रंजीत को चारा मशीन दी गयी।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन।
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,607
















