Barabanki: शराब के नशे में धुत पूर्व चेयरमैन के भाई ने मचाया ताण्डव, घर में घुसकर लोगो को पीटा, दबंगई का वीडियो हुआ वायरल… देखे वीडियो

 

देवा-बाराबंकी।
बाराबंकी की देवा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन साहबे आलम के भाई शहजादे आलम पर शुक्रवार की देर रात शराब पीकर तांडव मचाने का आरोप लगा है। पीड़ितो के मुताबिक नशे में गाली बकने से मना करने पर चेयरमैन के भाई ने घर में घुसकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितो को वहां भी पूर्व चेयरमैन के गुर्गों ने धमकाया है। मारपीट व दबंगई का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : Barabanki: नाबालिग बेटी के पेट मे उठ रहा था जोरो का दर्द, डॉक्टर की बात सुनकर उड़ गए परिवार के होश, तीन पर केस दर्ज

देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी तुफैल पुत्र मोहम्मद सईद ने देवा थाने पर दी तहरीर में बताया कि दिनांक 20-12-2024 को रात के करीब 8:30 बजे विपक्षी शहजादे आलम पुत्र इमाम अली, गफ्फार पुत्र मोहम्मद जब्बार, महबूब आलम पुत्र इमाम अली, अख्तर पुत्र असगर अली व इनके साथ 4-5 अन्य लोग शराब पीकर घर के पास खड़े होकर गन्दी-गन्दी गालिया दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर उक्त लोग प्रार्थी को मारने लगे, प्रार्थी ने अपने घर में घुसकर खुद को बचाने का प्रयास किया तो उक्त दबंगों ने घर के अंदर घुसकर प्रार्थी को लात घूसों एवं मुक्को से काफी मारा पीटा है। हल्ला शोर होने पर जब मोहल्ले के लोग आने लगे तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इस घटना के बाद से प्रार्थी और उसके घर के लोग काफी डरे व भयभीत है।

देखे वीडियो

पीड़ित युवक ने देवा थाने पर तहरीर देकर पूर्व चेयरमैन के भाई और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व चेयरमैन के भाई का थानेदार को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लेकिन कोई सख्त कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद है। अब देखना होगा कि इस बार पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाने वाले दबंग पर कार्रवाई का साहस जुटा पाती है या नही?
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

29025
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
17:13