बाराबंकी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस टीम ने 01 करोड़ 06 लाख रुपए कीमत की 01 किलो 60 ग्राम अवैध मारफीन के साथ 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और थाना प्रभारी जैदपुर अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 20-12-2024 को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर शातिर मादक पदार्थ तस्कर मो0 परवेज पुत्र मो0 मुसीर निवासी टिकरा उस्मां थाना जैदपुर को जैदपुर-हरख मार्ग, टिकरा उस्मां मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में तस्कर के कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम अवैध मारफीन बरामद होने पर जैदपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर द्वारा अपने साथी मिसबाहुर्रहमान उर्फ अज्जन पुत्र मो0 कलीम निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी की जाती है। गिरफ्तार तस्कर के साथी मिसबाहुर्रहमान उर्फ अज्जन की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस टीम का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
716
















