त्रिलोकपुर-बाराबंकी।
अयोध्या में आयोजित 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बाराबंकी के रामनगर ब्लाक के कस्बा त्रिलोकपुर प्राथमिक विद्यालय की टीचर ज्योति वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करके देश-प्रदेश में जनपद का मान सम्मान बढ़ा दिया है। शिक्षिका की इस कामयाबी पर लोग सोशल मीडिया पर खूब बधाईया शुभकामनाये प्रेषित कर रहे है।
समन्यवक फूल चंद्र ने बताया कि 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक स्टेट लेवल की इस वैज्ञानिक प्रतियोगिता मे सूबे के सभी 18 मंडलो से सैकड़ो शिक्षक व 500 बच्चो ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। लेकिन ज्योति वर्मा ने सबको पछाड़ कर बाजी मार ली। शिक्षिका ज्योति ने बताया कि तपती लू से बचाने के लिए सोलर ऊर्जा से संचालित छाता बनाया। जिसमें पंखा, स्प्रे एवं बिजली सभी उपकरण रचनात्मक रूप से क्रियान्वित होते हैं। व्यावहारिकम उपयोगिता को देखते हुए इस माडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया गया है।

शिक्षिका अध्यापक परिवार से हैं एवं सदैव बच्चों के साथ नवाचार को प्रयोग में लाकर रोचकता से शिक्षण कार्य करती हैं। उनकी इस सफलता से समस्त शिक्षक परिवार हर्षित है। प्रदर्शनी में कृषि विश्वविद्यालयम कुमारगंज, अवध विश्वविद्यालय और साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर, प्राध्यापक बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्श का मूल्यांकन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने सम्मानित किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
234
















