रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
असंद्रा थाना क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत बन रहे चकमार्ग को काटकर उसे अपने खेत में मिलाने वाले दबंग युवक के खिलाफ शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर असन्द्रा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
बाराबंकी के असन्द्रा थाना क्षेत्र के गजपतिपुर पंचायत में बीते दिनों मनरेगा योजना के तहत चकमार्ग की पटाई का कार्य हो रहा था। इसी दौरान बेलिया गांव के अभिमन्यु पुत्र सहदेव रावत ने चकमार्ग को काटकर उसे अपने खेत में मिला लिया।जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पंचायत की निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी गालियां देते हुए उन्हें मारने दौड़ पड़ा।
यह भी पढ़े : Barabanki: नकली सीमेंट बनाए जाने की सूचना पर कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ फैक्ट्री पर मारा छापा
मामले की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल सोहनलाल ने मौके पर जाकर जांच की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शनिवार को असंद्रा थाने में आरोपी अभिमन्यु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गाटा संख्या 31 और 83 में स्थित चकमार्ग की नहर से केशवराम के खेत तक पटाई की जा रही थी। लेकिन उक्त विपक्षी ने चकमार्ग काटकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
236