सीतापुर-यूपी।
यूपी के सीतापुर ज़िले में चार दिन पूर्व सनातन धर्म मे घर वापसी के बाद फतेहउद्दीन से फतेहबहादुर सिंह बने अटरिया थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी युवक ने यूटर्न ले लिया है। इसके साथ ही युवक ने वीडियो जारी कर सीतापुर पुलिस के अधिकारियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि इस मामले में वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है।
फतेउद्दीन ने वीडियो जारी करके कहा है कि वह कट्टर सुन्नी मुसलमान है। कारी भी है। और आला हजरत बरेलवी मसलक को मानने वाला है। वह बदल नहीं सकता है। कयामत तक मुसलमान रहेगा। युवक का कहना है कि 16 दिसंबर को उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलवाकर तमाचे मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने जबरन एक कमरे में बंद करके भद्दी गालियां दी गईं। पुलिस अधीक्षक ने कस्टडी में लेकर मोबाइल जमा करवा लिया और हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलवाकर उनके सिपुर्द कर दिया गया। जिन्होंने सिर मुंडवा कर उसे जबरन हिन्दू बनवा दिया।
फतेउद्दीन की माने तो इसके बाद उसे हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुपुर्द कर दिया गया। जो उसे कोर्ट ले गए, और उसके नाम से 100 रुपये का स्टाम्प पेपर निकलवाया। फिर उसे पुलिस कस्टडी में काली मंदिर ले जाया गया। जहां जबरन सिर मुंडवा दिया गया और दाढ़ी बनवा दी गई। हिन्दू रीति-रिवाज से पूजा की गई। शाम 5.40 शाम को उसे बस पर बैठा दिया गया। फतेहउद्दीन ने अपने आप को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय गोरक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक मोर्चा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोसुरक्षा दल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना समेत कई संगठनों से जुड़ा होना बताया है।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने आरोपो को बताया निराधार
सनातन धर्म अपनाने वाले मुस्लिम युवक फतेहुद्दीन उर्फ फतेह बहादुर सिंह के द्वारा पुलिस अधिकारियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोपों को लेकर जब एसपी चक्रेश मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को निराधार होना बताया। उनका कहना है कि फतेहुद्दीन ने स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
460
















