Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में ख़ूनी संघर्ष, 08 लोग हुए घायल, 04 की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला इन्दिरा नगर में बीच रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर हुई कहासुनी दो पक्षों के बीच ख़ूनी संघर्ष में बदल गयी। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनो पक्षों के आठ लोग घायल हो गये। जिनमे चार की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: नाबालिग बेटी के पेट मे उठ रहा था जोरो का दर्द, डॉक्टर की बात सुनकर उड़ गए परिवार के होश, तीन पर केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला इन्दिरा नगर निवासी मोहम्मद आलम के घर पर शुक्रवार को शटरिंग का कार्य चल रहा था। जिसके पास में रास्ते पर सरवरी के लड़के तालिब की बाइक खड़ी थी। आलम ने बाइक को रास्ते से हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी। जो देखते ही देखते ख़ूनी संघर्ष में बदल गयी। दोनो तरफ से लाठी-डन्डों से जमकर मारपीट होने लगी। 

यह भी पढ़े : Barabanki: नोटो की गड्डी का लालच देकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले 05 टप्पेबाज़ गिरफ्तार, 02 लेडी टप्पेबाज़ भी शामिल

मारपीट के दौरान कलीम (22 वर्ष), हारुन (25 वर्ष), तालिब (19 वर्ष), अलीम (20 वर्ष), सरगुन (19), समीर (16 वर्ष), कलीम (22) व मन्नू (42) सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कलीम पुत्र रफीक, हारुन पुत्र रफीक, समीर पुत्र मुन्नू खान और कलीम पुत्र मुन्नू खान की हालत नाज़ुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फतेहपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मामूली कहासुनी में हुई गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई है। जिसमे आठ लोग घायल हो गए है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। घायलो का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार

यह भी पढ़े :  UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!