UP NEWS: बांदा के चर्चित राजन अवस्थी हत्याकांड के 06 आरोपियों को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा, एक आरोपी को 6 महीने क़ैद

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 22-6-2012 को हुए चर्चित राजन अवस्थी हत्याकांड के 06 आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है वही घटना में शामिल एक 01 आरोपी को 06 महीने क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 करोड़ से बाराबंकी के इस हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने जा रही योगी सरकार, धनराशि भी कर दी स्वीकृत

अभियोजक मनोज दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22-06-2012 को शहर कोतवाली इलाक़े में रहने वाले राजन अवस्थी मकान निर्माण कार्य के लिए सीमेंट और सरिया लेने जा रहे थे। तभी दोपहर 12 बजे गैस गोदाम के पास अभियुक्तों ने गोली मार दी थी।जिसके बाद कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद राजन अवस्थी के भाई प्रभाकर अवस्थी की तहरीर पर कोतवाली नगर में बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अल्हू सिंह, दाऊ सिंह, संतु केवट, शिवप्रताप व बब्बू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े :  Barabanki: चकमार्ग काटकर अपने खेत मे मिलाने वाले दबंग पर मुकदमा दर्ज, लेखपाल की तहरीर पर हुई कार्रवाई

विवेचक द्वारा प्रभावी विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन न्यायालय में प्रेषित किया गया था। अभियोजक मनोज दीक्षित द्वारा पैरवी की गई थी। जिसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 12 साल बाद और 100 से ज्यादा तारीखें पड़ने के बाद 6 अभियुक्तों बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अल्हू सिंह, दाऊ सिंह, संतु केवट, शिवप्रताप,को आजीवन कारावास से दण्डित किया। वही 1 अभियुक्त बब्बू पुत्र रामबहादुर को आर्म्स एक्ट के तहत को 6 महीने की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!