लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी क्रिसमस और नए साल के अवसर पर एक तीर से दो शिकार करते हुए शराब की फुटकर दुकानों के बिक्री समय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले को जहां शराब के शौकीनों के लिए तोहफ़े के तौर पर देखा जा रहा है वही इस फैसले से सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2024, 25 दिसंबर 2024 और 31 दिसंबर 2024 को फुटकर मदिरा दुकानों का संचालन रात 11:00 बजे तक किया जाएगा। आमतौर पर रात 10 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति मिली हुई है।
यह भी पढ़े : बिना काम कराए मनरेगा योजना के लाखों रुपए डकार गए प्रधान व अधिकारी, ग्रामीणों ने डीएम से जांच की करी मांग
इस संबंध में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश डॉक्टर आदर्श सिंह ने सभी जिलाधिकारियों व लाइसेंस प्राधिकारियो को पत्र भी जारी कर दिया है। आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस और नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। इस तरह 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। आम दिनों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकान खुलती है। आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह की ओर से इस संबंध में 12 दिसंबर को पत्र लिखा गया है। जिसको सभी जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी को भेजा गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
179