Barabanki: प्रधानाध्यापिका पर दिव्यांग शिक्षिका को “लूली, अनपढ़ नाकाबिल” कहकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, उच्चाधिकारियों से निलंबन की मांग

 


बाराबंकी-यूपी।
तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात दिव्यांग सहायक अध्यापिका दिव्या शुक्ला ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा पर शारीरिक दिव्यांगता को लेकर बार-बार अपमानित करने, “लूली”, “अनपढ़”, “नाकाबिल” जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और मानसिक उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने की मांग की है।

Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

इस मामले में सहायक अध्यापिका दिव्या शुक्ला एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ द्वारा लिखित रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ को शिकायत दी गई, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया कि अन्य महिला शिक्षकों/शिक्षामित्रों — मीनाक्षी नारद, किरन सिंह, प्रियंका द्विवेदी, दीपिका मिश्रा, सुमन पाल, राघवेंद्र प्रसाद द्विवेदी आदि के साथ भी प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा द्वारा अभद्रता, चरित्र पर टिप्पणी, और धमकी जैसे कई गंभीर कृत्य किए गए हैं। शिकायत में यह भी कहा गया कि प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिकाओं को धमकी दी कि वह उनकी बर्खास्तगी करा सकती हैं और उन्हें नौकरी से निकलवा भी सकती हैं। इससे समस्त शिक्षिकाओं का मानसिक स्वास्थ्य एवं विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है। 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्रेमिका को लेकर भागने की कोशिश हुई नाकाम तो 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार

मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) हैदरगढ़ ने विद्यालय में आकर शिक्षकों/शिक्षामित्रों से व्यक्तिगत पूछताछ की। पूछताछ के बाद प्रधानाध्यापिका को चेतावनी देते हुए 7 दिन के भीतर अपने व्यवहार में सुधार लाने की मोहलत दी है एवं प्रधानाध्यापिका से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि अब सवाल यह है कि जो प्रधानाध्यापिका पिछले कई वर्षों से इस तरह का व्यवहार कर रही हों , क्या वह 7 दिन में खुद को सुधार पाएंगी? क्या दिव्यांगता और महिला गरिमा को बार-बार ठेस पहुंचाने वाले ऐसे रवैये पर सिर्फ चेतावनी पर्याप्त है?

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पसंद का जीवनसाथी चुनने की शिल्पा को मिली ख़ौफ़नाक सज़ा, अपनो ने तोड़ा नाता, 72 घंटे बाद गैरों ने लावारिस की तरह कराया अन्तिम संस्कार

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
विद्यालय का स्टाफ इस फैसले से असंतुष्ट दिखाई दे रहा है और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय से उक्त भ्रष्ट प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। अब देखना है कि जिला प्रशासन उक्त गंभीर प्रकरण में कौन सी कार्यवाही करेगा?

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: “मोबाइल पर तुम गंदी वीडियो देखते हो”….. गिरफ्तारी की धमकी देकर युवक से ₹1.11 लाख की ठगी, केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!