
बाराबंकी-यूपी।
नगर के छाया चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज सोमवार को बोधिसत्व महात्मा बुद्ध की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा महात्मा बुद्ध के पांच सिद्धांत व अष्टांग नियम को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में धारण करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रतनलाल राव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा बुद्ध ने अपने तप बल और ज्ञान के बदौलत भारत वर्ष का नाम पूरे विश्व में आलोकित किया और बौद्ध धर्म को भारत की सीमा से परे ले जाने का काम किया। आज भी भारत वर्ष को महात्मा बुद्ध की धरती के रूप में जाना जाता है। महात्मा बुद्ध ने सत्य और अहिंसा पर बल दिया। महात्मा बुद्ध ने संदेश दिया कि जो तत्व और तर्क की कसौटी पर खरा उतरे वही सत्य है ऐसे महामानव ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: “मोबाइल पर तुम गंदी वीडियो देखते हो”….. गिरफ्तारी की धमकी देकर युवक से ₹1.11 लाख की ठगी, केस दर्ज
कार्यक्रम में जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कामता यादव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व ओएसडी सुरेश चंद्र गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र वर्मा पप्पू भैया, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, मोहम्मद आफाक, यशवंत यादव, जिला उपाध्यक्ष जसवंत यादव, बाबुल मिश्रा, जिला सचिव निषात खान एडवोकेट, पवन वर्मा, हिमांशु दीक्षित, शान सिद्दीकी, आजम मालिक, मेराज, कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
206
















