वाराणसी-यूपी।
कज्जाकपुरा आरओबी के एक लेन से 31 दिसंबर से आवागमन शुरू हो सकता है। इसके लिए सेतु निगम ने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। आरओबी की एक लेन शुरू होने से लोगों को रिंग रोड जाने में सहूलियत होगी। वहीं सफर कम समय में पूरा होगा। जाम की समस्या से भी लोगो को निजात मिलेगी।
यह भी पढ़े : उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो
आपको बताते चले कि 144 करोड़ की लागत से 1356 मीटर लंबे कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देश पर सेतु निगम ने निर्माण कार्य तेज कर दिया है, ताकि दिसम्बर के अंत तक एक लेन से आवागमन शुरू किया जा सके। लेन पर बारिश का पानी निकलने के लिए पाइपलाइन बिछाने, लाइटिंग और पेंटिंग का काम तेज़ी के साथ कराया जा रहा है। इसके लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। आमजनता को धूल से किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए यहां नियमित पानी का छिड़काव हो रहा है। आरओबी के एक लेन से आवागमन शुरू होने से जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।
रिपोर्ट – सचिन सरोज
यह भी पढ़े : नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
308
















