Barabanki: उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो

 

निन्दूरा-बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी में क्षेत्र के दबंग को उधार शराब न देना सेल्समैन को भारी पड़ गया। उधार शराब न मिलने से भड़के दबंग ने कांच की बोतल से सेल्समैन के ऊपर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर बड्डूपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बिना काम कराए की मनरेगा योजना के लाखों रुपए डकार गए प्रधान व अधिकारी, ग्रामीणों ने डीएम से जांच की करी मांग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नेपालपुर गांव निवासी अनूप जायसवाल पुत्र राम चन्द्र जायसवाल बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रीवा सीवा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। रविवार को रीवा सीवा गांव निवासी करण वर्मा शराब की दुकान पर पहुंचा और उधार शराब की मांग की। सेल्समैन के मना करने पर करण ने कांच की बोतल से सेल्समैन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया।

देखे मारपीट का वीडियो

चीखपुकार सुनकर मौक़े पर पहुंचे ग्रामीण सेल्समैन को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। पीड़ित ने बड्डूपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में बड्डूपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शराब न देने को लेकर मारपीट हुई है। प्रार्थना पत्र मिला है। मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!