Barabanki: नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी जिले में अंगूर की बेटी के इश्क़ में गिरफ्तार एक और सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नशे में धुत सिपाही सिविल लाइन पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाकर वर्दी को शर्मसार करता रहा लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी इसको ले जाने नही पहुंचा है। अब नशेड़ी सिपाही का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :  IPS STORY: कभी योगी को दिखाई थी पुलिस की ताक़त, राजा भैया को किया था अरेस्‍ट, 05 साल निलंबन के बाद अब चली गयी इस IPS की नौकरी

आपको बताते चले कि यह पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप के पास का है। जहां शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे सिविल लाइन पुलिस चौकी से कुछ ही फासले पर पेट्रोल पम्प के सामने एक बावर्दी सिपाही नशे में धुत होकर सड़क किनारे लोटे लगा रहा था। आसपास मौजूद लोगो ने उसकी ये हालत देखी तो उसे सहारा देकर सड़क किनारे लगे एक ट्री गार्ड के सहारे बैठा दिया। इसी बीच वहा मौजूद किसी शख्स ने सिपाही का वीडियो बना लिया जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही इतने नशे में है कि उसे बाकी दुनिया की कोई खबर ही नही है। उसके मोबाइल पर लगातार किसी का फोन आ रहा है लेकिन नशे की अधिकता के चलते वो कॉल तक रिसीव नही कर पा रहा है। नशे का खुमार इतना है कि सिपाही अपना नाम और तैनाती की जगह का नाम तक नही बता पा रहा है। स्थानीय लोगो के मुताबिक कई घंटे तक सिपाही मौके पर पड़ा वर्दी का तमाशा बनाता रहा लेकिन पास मौजूद चौकी के पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नही लगी। 
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!