Barabanki: “एम्बुलेंस पायलट केवल वाहन चालक नहीं, बल्कि जीवन रक्षक होते हैं” – प्रणव श्रीवास्तव

 


बाराबंकी-यूपी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के परिसर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रणव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आपातकालीन सेवाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने और सड़कों पर एंबुलेंस की सुरक्षित एवं तेज आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ईमआरआई (EMRI) द्वारा एंबुलेंस चालकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एंबुलेंस पायलटों को ट्रैफिक प्रबंधन, आपातकालीन ड्राइविंग तकनीक, सड़क सुरक्षा नियमों, सामान्य फर्स्ट एड और समय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई।

Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

लखनऊ से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों वर्कशॉप मैनेजर प्रतीक, ईएमएलसी टीम से अनुज और क्वालिटी टीम से हिमांशु ने प्रतिभागियों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में ड्राइविंग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन अत्यंत आवश्यक होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अधीक्षक प्रणव श्रीवास्तव ने कहा, “एंबुलेंस पायलट केवल वाहन चालक नहीं होते, वे जीवन रक्षक होते हैं। उनका हर निर्णय किसी की जान बचा सकता है, इसलिए उन्हें उच्च स्तर के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।”

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्रेमिका को लेकर भागने की कोशिश हुई नाकाम तो 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार

प्रशिक्षण सत्र में रियल-टाइम सिचुएशन डेमोंस्ट्रेशन, ट्रैफिक सिग्नलों का विश्लेषण, ‘गोल्डन आवर’ के महत्व को समझाया गया। साथ ही, प्राथमिक चिकित्सा के दौरान ड्राइविंग से जुड़ी सावधानियाँ, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षित मार्ग कैसे चुना जाए, इसकी रणनीतियाँ भी साझा की गईं। ईमआरआई ने जानकारी दी कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा सके।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पसंद का जीवनसाथी चुनने की शिल्पा को मिली ख़ौफ़नाक सज़ा, परिवार ने तोड़ा नाता, 72 घंटे बाद लावारिस की तरह हुआ अन्तिम संस्कार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!