बाराबंकी।
सचेत ऐप के माध्यम से जनपद बाराबंकी और आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली और बारिश के साथ आंधी आने की संभावना के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज डीआरडीए गांधी सभागार में संभावित भारी बारिश से होने वाले जल भराव से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जल भराव से निपटने के लिए 25 टीमें गठित की गई है। प्रत्येक टीम में एक हेड कांस्टेबल, होमगार्ड, लेखपाल और सफाईकर्मी को रखा गया है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की पर्याप्त टीमें भी लगाई गईं हैं। जिलाधिकारी ने 25 टीमों के लिए राहत सामग्री तैयार कर 25 राहत किट पुलिस लाइन में रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति में टीमों द्वारा इन किटो के माध्यम से राहत कार्य किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 6 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जिसमें नागेश्वर नाथ मंदिर, सिटी इंटर कॉलेज, पायनियर स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम, आरएलबी स्कूल और सूरजा गेस्ट हाउस शामिल है।
जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में हुए जल भराव एवं बाढ़ की जैसी स्थिति कतई उत्पन्न नहीं होने पाए, इसको सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि राहत कंट्रोल रुम बना लिया जाए और इसके कई संपर्क एवं दूरभाष नम्बर जारी कर दिए जाए, जिससे जल भराव होने पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने ईओ नगर पालिका को व्यापार मंडल से बात करने के लिए कहा कि जिन भी व्यापारियों की दुकानें बेसमेंट में हैं विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की, वे लोग अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर ले। उन्होंने कहा कि जल भराव वाले सम्भावित स्थानों पर लोग अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रखे या फिर किसी चीज से गाडियों को बांध कर रखे। उन्होंने सम्भावित भारी वर्षा से होने वाले जल भराव से राहत कार्य हेतु एक वॉट्सएप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए, जिससे सभी सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी आपस में समन्वय बना सके।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 02 नावें राहत कार्य हेतु रखी गई हैं। राहत सम्बन्धी सभी व्यस्थाएं पूर्ण की जा रही हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी सदर आर जगत साईं, उप जिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – सरला यादव
यह भी पढ़े : Barabanki: अनियंत्रित डीसीएम पलटने से बदोसराय निवासी क्लीनर की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,616