निंदूरा-बाराबंकी।
छेड़खानी के आरोपी ने कार्रवाई से बचने के लिए रिश्तेदारों को बीच मे डालकर पीड़िता से निकाह कर लिया। निकाह के बाद अपने भाइयों से महिला का गैंगरेप करवाने के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व देवरों सहित छह लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के मुताबिक, कस्बा टिकैतगंज के रहने वाले वली उल्लाह नाम के युवक ने दो वर्ष पहले छेड़खानी की थी। पुलिस में शिकायत के बाद कुछ रिश्तेदारों के बीच में आने पर समझौता कर आरोपित ने निकाह कर लिया, लेकिन छह माह बाद छोटी जाति की होने की बात कहकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। विवाद अधिक बढ़ने पर देवर ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। जिसके दूसरे दिन देवर ने दबाव बनाकर दुष्कर्म किया और किसी से भी न कहने की धमकी दी। महिला ने जब पति को दुष्कर्म की बात बताई तो उसने कहा कि रात में बात करेंगे।
महिला का आरोप है कि पति रात में अपने दो और भाइयों को बुला लाया। फिर तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया। दरिंदों पर रोने-चीखने का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस से शिकायत न कर पाएं, इसलिए आरोपियों ने मोबाइल ले लिया और घर से निकलने नहीं दिया। कुछ दिन बाद मायके भेजकर पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला कि तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों आफ़ताब और वज़ीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पति वली उल्लाह समेत अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – शादाब / मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
965