रामनगर-बाराबंकी।
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में आगामी 29 नवंबर से 05 दिसम्बर तक महादेवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। महादेवा महोत्सव में इस बार बॉलीवुड भोजपुरी कलाकारों तथा नामचीन कवियों को जमावड़ा लगेगा। जिलाधिकारी द्वारा मेला आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की जा चुकी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मेला सचिव उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को परम्परानुसार जिलाधिकारी द्वारा विश्व कल्याण द्वार पर फीता काट कर उद्घाटन किया जाएगा। सात दिवसीय इस पारंपरिक महोत्सव में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय, निशा उपाध्याय सहित कई फिल्मी हस्तियां मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगी। बहार सुगम संगीत के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवियों को बुलाया गया है।
यह भी पढ़े : अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटी तेज़ रफ़्तार भूसा लदी पिकअप, बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत
इसके अलावा राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन की गायिका स्वाती मिश्रा व लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया को भी आमंत्रित किया गया। इंडियन आइडल के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा वॉलीबॉल प्रतियोगिता, दंगल, जादू के कार्यक्रम, फूलों की होली, म्यूजिकल नाइट एवं कॉमेडी जवाबी कीर्तन एवं स्कूली बच्चों के भी कार्यक्रम होंगे।मेला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: अपराधियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस ने पत्रकार पर केस दर्ज कर मिटाई खीज, जमकर हो रही किरकिरी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
455