बाराबंकी।
घरों व कब्रिस्तान मे हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व चेयरमैन हफीज़ भारती व समाजसेवी शमशाद अली के नेतृत्व में कस्बा आलापुर के वार्ड 15 निवासी दर्जनों लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह को ज्ञापन देकर नाला निर्माण कराने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
नगर पालिका अध्यक्ष को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बा आलापुर वार्ड सं0-15 दक्खिन मोहल्ले में तालाब व कब्रिस्तान स्थित है। जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण ना कराए जाने से आस-पास के घरों के दैनिक उपयोग का गंदा पानी तालाब में जाता है। बारिश के दिनों में उक्त तालाब का गन्दा व बदबूदार पानी ओवरफ्लो होकर आसपास बने घरों व पास में स्थित कब्रिस्तान में बनी कब्रों में चला जाता है। कब्रिस्तान में पानी भर जाने से नयें शवों को दफनाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही घरों में भरे पानी से सीलन तथा मकान गिरने का भी खतरा बना हुआ है। जिससे लोगो में काफी आक्रोश बना हुआ है।
यह भी पढ़े : Barabanki: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज़ रफ़्तार बाइक, हादसे में साले की मौत, जीजा घायल
जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों ने शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार तालाब का सौन्दर्यकरण कराने व जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कराने की मांग की है। लोगो ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त तालाब का सौन्दर्यकरण व नाला निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो को लिखित / मौखिक रूप से अवगत करा चुके है। लेकिन समस्या का समाधान नही कराया गया है। इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा, मुनव्वर प्रधान, रिज़वान बर्तन, गफ़्फ़ार अंसारी, हलीम सलमानी, ज़हीर, हाफ़िज़ सैदुर्रह्मान, राजू तेली आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
206