Search
Close this search box.

Barabanki: टप्पेबाज़ महिलाओं की हाथ की सफाई देख आप भी रह जाएंगे हैरान, कैमरा नहीं लगा होता तो किसी को पता भी न लगता….देखें वीडियो

 

बाराबंकी।
बाराबंकी शहर में इन दिनों शातिर टप्पेबाज महिलाओ का एक गैंग सक्रिय हैं। गैंग की महिलाएं ग्राहक बनकर किसी भी दुकान में घुस जाती है फिर दुकानदार का ध्यान बटते ही किसी सामान पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो जाती है। शुक्रवार को एक मोबाइल शॉप से एयर पॉड्स चुराते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन शातिर महिलाओं की करतूत कैद हुई है जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki: देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 20 हजारी बदमाश के लगी गोली, घायल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद की नगर कोतवाली अंतर्गत धनोखर चौराहे पर स्थित ऐज़ान मोबाइल शॉप में शुक्रवार की देर शाम दो महिलाएं और एक किशोरी एयर पॉड्स खरीदने आयी थी। टप्पेबाज महिलाओं को ग्राहक समझकर दुकान संचालक सलमान सिद्दीकी उन्हें अलग अलग कम्पनियों के एयर पॉड्स दिखाने लगे। इसी दौरान एक महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 1500 रुपए कीमत के बोल्ट कम्पनी के एयर पॉड्स पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार को चपत लगाने के बाद एयर पॉड्स पसंद ना आने की बात कहकर तीनो वहां से रफूचक्कर हो गई। महिलाओं के जाने के बाद एक एयर पॉड्स कम गायब मिलने पर जब सलमान ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो महिलाओं की कारतूत देख वो भी दंग रह गए।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बीच में नीले रंग की साड़ी में खड़ी महिला एयर पॉड्स चेक करने के बहाने काउंटर पर रखे एयर पॉड्स के बॉक्स को बड़े ही शातिराना अंदाज़ में अपने बगल में खड़ी किशोरी की तरफ धकेलती रहती है। बॉक्स जब काउन्टर के एकदम किनारे पहुँच जाता है तो महिला पसीना पोछने के बहाने अपने साड़ी के पल्लू और हाथ की आड़ लेकर किशोरी को इशारा करती है। जिसके बाद किशोरी बड़ी सफाई से एयर पॉड्स के बॉक्स को अपने हाथ में मौजूद पॉलीबैग में डाल लेती है।

यह भी पढ़े : Barabanki: मनरेगा मजदूरो ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्रकार समेत सात लोगों पर केस दर्ज

दुकानदार को चपत लगाने के बाद तीनों टप्पेबाज तो सुरक्षित निकल गयी लेकिन उनकी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी। जिसके सहारे अब दुकानदार इन टप्पेबाज महिलाओं का सुराग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार को लगने वाली सट्टी बाज़ार में खरीदारी को आने वाली महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग भी इन्ही टप्पेबाज महिलाओं द्वारा की जाती है। कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर इन टप्पेबाज महिलाओं पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: वाह री गोदी मीडिया…शादीशुदा प्रेमी द्वारा नाबालिग युवती को भगा ले जाने की घटना को बना दिया रस्सी का सांप, अपहरण से लेकर दरिंदगी तक गढ़ डाली फर्ज़ी कहानी…सुने पीड़िता का बयान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

14795
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!