Search
Close this search box.

Barabanki: फाइटर रेहमान 11 और शरीफाबाद ने फाइनल मुकाबले जीत ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

 

बाराबंकी।
जहांगीराबाद इन्स्टीट्यूट में चल रही पहली फसीह उर रहमान मोरियल ट्राई सीरीज का फ़ाइनल मैच रविवार को एनसीजी वा फाइटर रेहमान के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करतें हुए एनसीजी ने निर्धारित 17 ओवर में 113 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर रहमान ने 13.5 ओवर में ही लक्ष्य पूरा करके सीरीज पर कब्जा जमा लिया।  

यह भी पढ़े : Barabanki: हैवान बना शौहर, भाइयों के साथ बीवी से किया गैंगरेप, फिर घर से निकाल रचा ली दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

फाइनल मुकाबले में आकाश गुप्ता ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटका कर मैन ऑफ द मैच व सीरीज़ के बस्ट बॉलर का खिताब हासिल किया। वही मुकीत ने 28 गेंद पर 41 रन बना कर सीरीज के बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। अजल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। चीफ गेस्ट बालाजी स्कूल के संस्थापक अंकुर माधुर और चौधरी गुफरान अजीज ने विनर टीम के कप्तान को ट्राफी दिया। इस आयोजन में फरहान, अजीज, वासिफ, राहिल, हफीज सलमानी, नजरूल हसन, जीशान, इमरान आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

वही विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शरीफाबाद ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को शरीफाबाद व भुजियामऊ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शरीफ़ाबाद की टीम ने निर्धारित 09 ओवर में 78 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भुजियामऊ की टीम महज 08 ओवर 3 गेंद में सिर्फ 36 रन बनाकर ही आल आउट हो गई है। इस तरह शरीफाबाद की टीम ने भुजियामऊ टीम को 42 रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा विधानसभा सचिव भल्ला रावत ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki: मुकदमे से नाम निकलवाले के नाम पर दलित युवती से ठग लिए 45 हज़ार, ग्राम प्रधान व पत्नी पर दर्ज हुई एफआईआर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

14799
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!