बाराबंकी।
नगर के देवा रोड स्थित आनंद भवन स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक विजेंद्र धानुक के नेतृत्व में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रमोशन बेल्ट टेस्ट परीक्षा मे बालक और बालिका वर्ग के 50 खिलाड़ी व्हाइट बेल्ट से यलो बेल्ट के लिए हुए टेस्ट में शामिल हुए।
शुक्रवार को सम्पन्न हुई कलर बेल्ट परीक्षा में अमृत दयाल श्रीवास्तव, उमेर आलम, सेवी चौधरी, श्रेयष सोनी,अभिनम रस्तोगी, आराध्या कुमार गौतम, विवेक कुमार, मनन जायसवाल, अहमद उजैर अदनान, दिव्यांश भट, तंज आफताब, आरुष रंजन, वैष्णवी, वैष्णवी सरोज, अनु श्रुति सिंह, अनन्य फैज, प्रभाव गुप्ता, देवांश सिंह, एकनवी गुप्ता, अबीर चतुर्वेदी, शौर्य आनंद, तंजील फातिमा, शांतनु सिंह, अंश सिंह, श्रेयष जायसवाल, निपुद्वगुप्त, मो0 कामरान खालिद, ओजस्व कुमार, अनमोल सिंह, मो0 अजीज हुसैन, अनुभव गुप्ता, आराध्या बाजपेई, उमर आलम, सम्राट श्रीवास्तव, शिवांश टंडन, मो इब्राहिम, काव्या गुप्ता, अधिकृत राज मिश्रा, शौर्य त्रिवेदी, श्रेष्ठ मिश्रा, विनायक रस्तोगी, अथर्व गुप्ता, आर्य द्विवेदी, अथर्व पटेल, ग्रेसी चौरसिया, ईशा श्रीवास्तव, काव्या वर्मा, रुद्रण उपाध्याय, शशांक जायसवाल, तेजस विश्वकर्मा समेत अन्य खिलाडियों ने टेस्ट दिया।

बेल्ट टेस्ट आब्जर्वर में इंटरनेशनल खिलाड़ी व कोच जय शंकर गुप्ता, जितेंद्र मौर्य, विकास कुमार धानुक व कोच अवंतिका की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों के बेल्ट टेस्ट संपन्न हुए। विद्यालय परिसर में टेस्ट के दौरान प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर रीना, शिक्षिका सुनीता नेगी, पीटीआई मोहम्मद ताबिश ने सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
526
















