Search
Close this search box.

Barabanki: चोरी के समान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की घटनाओं का हुआ ख़ुलासा

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
इंस्पेक्टर असन्द्रा जेपी सिंह के नेतृत्व में असन्द्रा पुलिस टीम ने सोमवार को 02 शातिर गैर जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात, बैट्री व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमें में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है। बरामद वाहन को पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, जलभराव से निपटने व राहत कार्यो के लिए डीएम ने 25 टीमो का किया गठन

इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरो राकेश पुत्र उमानाथ व धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द्र निवासीगण मटियारी कला छोटा रगवा थाना वारिशगंज जनपद अमेठी को कोठी थाना क्षेत्र के बाउन बीघा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि चोरों के तीन साथी सिराज, करमजीत व विक्रम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki: वार्ड बॉय के साथ मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने शांतिभंग में किया आरोपियों का चालान, कार्रवाई बनी चर्चा का विषय…देखे वीडियो

गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चार मछली पकड़ने वाली जाल, दो पायल, एक बैट्री व 23 सौ रूपये नकदी बरामद व पिकअप वाहन UP 32 SN 4888 बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका एक गैंग है। जो बाराबंकी जनपद समेत अन्य जिलों में चोरी करता हैं। चोरों ने जून माह में क्षेत्र के गौरिया गांव के दो घरों, सुबेहा के पूरेजबर गांव में ट्रैक्टर की बैट्री व 7 सितंबर को क्षेत्र के दांदूपुर गांव में मछली चोरी की घटना करना स्वीकार किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: हैवान बना शौहर, भाइयों के साथ बीवी से किया गैंगरेप, फिर घर से निकाल रचा ली दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

14799
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!