बाराबंकी।
उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला, पीटीओ श्रीमती अश्वनी उपाध्याय और श्रीमती रिहाना बानो द्वारा गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में विशेष रूप से विद्यालय में संचालित वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान 02 स्कूली वाहनों के अनफिट पाए जाने पर उनका चालान करते हुए सीज किया गया है।
विशेष अभियान के तहत लखनऊ अयोध्या हाइवे पर मोहम्मदपुर चौकी से लेकर अहमदपुर टोल प्लाजा के मध्य वाहनों की चेकिंग के दौरान स्कूली वाहनों के साथ ही साथ अनधिकृत संचालित यात्री वाहनों की भी जांच की गई। अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 20 वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों के विरुद्ध पाये जाने पर 03 वाहनों को सीज किया गया है।
एआरटीओ प्रशासन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत यात्री वाहनों व बिना वैध फिटनेस व परमिट फर्राटा भरने वाले वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच हेतु भी 08 जुलाई से 22 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। यदि इसके उपरांत भी कोई अनफिट वाहन पाया जाता है तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,988