संभल-यूपी।
उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने पश्चिमी यूपी के भाजपा के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मार कर वहां से 100 से अधिक चोरी की गाड़ियों के काटने के अवशेष बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। भाजपा नेता के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की आरआर एंड आर मैंटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित कबाड़ फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा, मौके पर सैकड़ों गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य सामान मिला है। पुलिस के अनुसार यह वाहन चोरी के हैं जिन्हें काटा गया है। पुलिस ने भाजपा नेता के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ चोरी के वाहन काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: योगी सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा, यूपी में अब बिना नक्शा पास कराए ही बना सकेंगे मकान
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि मेरठ की तरह संभल में भी अवैध तरीके से वाहन काटने के मामले की जानकारी प्रकाश में आई थी। कुछ समय पहले हरियाणा की पुलिस भी इस फैक्टरी पर छानबीन करने के लिए पहुंची थी लेकिन टीम ने कोई सूचना नहीं दी थी। इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई थी। इसके बाद ही मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने चौकसी शुरू की और कार्रवाई की है। फैक्ट्री संचालक कपिल सिंघल मौके पर काटी गई गाड़ियों के दस्तावेज नहीं दिखा सके। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे, आगे की छानबीन जारी है। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि स्क्रैप फैक्ट्री संचालित हो रही है। शुक्रवार की रात को मुखबिर ने सूचना दी थी कि चोरी के वाहन फैक्टरी में काटे गए हैं। मौके पर स्क्रैप पड़ा है। सूचना मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे तो कई वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स पड़े थे। दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो मौके पर मौजूद लोग नहीं दिखा सके। वहीं कपिल सिंघल का कहना है कि फैक्टरी का लाइसेंस उनके नाम नहीं है और न जमीन उनके नाम है। बेटे के नाम से यह फैक्ट्री संचालित हो रही है। सभी वैध दस्तावेज हैं। परिवहन विभाग की एनओसी पर कबाड़ वाहन काटने की अनुमति है। इसके अलावा सभी तरह का कबाड़ भी हमारे द्वारा खरीदा जा सकता है, जिस आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है वह गलत है। हम नियमानुसार कार्य करते हैं और पिछले कई महीने से फैक्टरी का संचालन भी नहीं हो रहा है।
आपको बताते चले कि बीती 13 अप्रैल को राजेश सिंघल और कपिल सिंघल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की थी। जिसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल की गयी थी। इसके कुछ ही दिनों बाद कपिल सिंघल की गतिविधियां संदेह के घेरे में आ गईं है। कपिल सिंघल पर एक किसान की 6 करोड़ रुपए की जमीन कब्जाने के भी आरोप लग रहे है। बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जे के बाद, कपिल ने किसान को एक फर्जी कॉल भी करवाई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गोरखपुर मठ से मुख्यमंत्री योगी के यहां से बोलने वाला बताया था। कपिल सिंघल पर भूमि कब्जा करने के कई और आरोप भी हैं। पुलिस जांच में जब शिकंजा कसता गया, तो कपिल लखनऊ पहुंच गया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। लेकिन यह रणनीति उलटी पड़ गई। संभल पुलिस ने कपिल सिंघल पर दो FIR दर्ज की हैं—एक वाहन कटान को लेकर और दूसरी फर्जी कॉल करवाने के आरोप में।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
479