देवरिया-यूपी।
अपने एक से बढ़कर एक कारनामों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बेहद हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जहां पुलिस ने एक पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची से जबरन रेप कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही के बदले मामले में सुलह कराकर आरोपी के साथ ही मासूम बच्ची का निकाह करा दिया। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने और मामले की जांच कराने की दुहाई दे रहे है।
Lucknow: योगी सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा, यूपी में अब बिना नक्शा पास कराए ही बना सकेंगे मकान
यह सनसनीखेज मामला देवरिया ज़िले के तरकुलवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक गांव में रहने वाली 13 साल की पीडिता को उसके ही एक रिश्तेदार शाकिर उर्स गुड्डू ने अपनी बातों के जाल में फंसा कर 25 अप्रैल 2024 की रात 10 बजे खेत पर बुलाया। पीड़िता के वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसके साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना लिया। पीड़िता ने जब घरवालो से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप पीड़िता गर्भवती हो गयी।
यह भी पढ़ें : Barabanki: बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
पीड़िता के गर्भवती होने का पता लगने के बाद भी आरोपी उसे चुप रहने की धमकी देकर उसके शरीर को नोचता खसोटता रहा। आरोपी की धमकी के डर से पीड़िता तो खामोश रही लेकिन उसके शरीर मे होने वाले बदलाव को देख उसकी मां को शक हो गया। उन्होंने पूछताछ की तो मासूम पीड़िता ने रो-रोकर उन्हें शाकिर की घिनौनी हरकत के बारे मे बताया। जिसे सुनकर परिवार के लोग भी सन्न रह गए। इसके बाद पीड़िता के घरवाले उसे लेकर तरकुलवा थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी शाकिर उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे कड़ी सज़ा दिलाने की गुहार लगाई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी शाकिर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की जगह उनकी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद होने का भय दिखाकर समझौता करा दिया और मौलवी के पास ले जाकर आरोपी शाकिर के साथ ही उसका निकाह पढ़वाकर उसे शाकिर के घर भेज दिया। पुलिस के इस शर्मनाक कारनामे के चलते खेलने कूदने की उम्र में एक 13 साल की मासूम बहू बनकर ससुराल पहुंच गई। लेकिन वहां शाकिर और उसके चारो भाइयों ने उसका जीना हराम कर दिया। पीड़िता के मुताबिक शाकिर के चारो भाई उसके साथ आपत्तिजनक हरकते करते थे और उसे गंदी गंदी गालियां दिया करते थे। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसकी और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की जान लेने की नीयत से उसे एक्सपायरी दवाएं भी खिलाई।
पीडिता ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद शाकिर और उसके भाई और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर पीडिया ने अपने घरवालों को अपने साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार के बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता के घर वाले उसे लेकर एक बार फिर तरकुलवा थाने गए और समझौता कराने वाले थानेदार से शिकायत की तो पुलिस ने जांच कराने की बात कहकर उन्हें वापस कर दिया। हालांकि जब यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बना और पुलिस की किरकिरी होने लगी तो पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। अब बाल विवाह कानून की धज्जियां उड़ाकर एक 13 साल की बच्ची का निकाह कराने वाले पुलिसकर्मियों पर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
829