Barabanki: उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगी स्कोर्पियो सवार दबंगों ने कोर्ट से घर जा रही महिला को पीटा, बेटियों के अपहरण का किया प्रयास, राहगीरों ने दो युवकों को दबोच कर किया पुलिस के हवाले

 


बाराबंकी-यूपी।
सिविल कोर्ट में चल रहे गुजारे भत्ते के मुकदमे की पैरवी करके न्यायालय से घर लौट रही महिला को उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगी स्कार्पियो गाड़ी से आए पति व उसके साथियों ने रोक लिया। सरेआम महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें व मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसकी दोनो बेटियों को छीन लिया। महिला की चीखपुकार सुनकर एकत्र हुए राहगीरों ने दो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर दिया है।

मसौली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आलापुर निवासी पति मोहम्मद जावेद से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते वो काफी समय से मायके में रह रही है। पति मोहम्मद जावेद से उसका गुज़ारे भत्ते का लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। शुक्रवार 18 अप्रैल को वह अपनी मां व भाई के साथ वैगनार कार से मुकदमें की पेशी पर सिविल कोर्ट आयी थी। पीड़िता के मुताबिक़ कोर्ट से वापस घर जाने के दौरान पति मोहम्मद जावेद अपने रिश्तेदार आसिफ़ व दो अन्य लोगो के साथ उत्तरप्रदेश सरकार का लोगो लगी स्कार्पियो गाड़ी नम्बर UP 41 AE 1234 से उसका पीछा करने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि उक्त लोगो ने सटटी बाजार मोड़ पर सामने से टक्कर मारकर उनकी वैगनार कार रोक ली। इसके बाद हाथों में हॉकी और डंडे लेकर उतरे चारो लोगो ने उसे लात घूसों से पीटने लगे और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। साथ मौजूद मां व भाई ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीट दिया और दोनों बेटियों 2 साल की महक व 5 माह की इनाया को छीनकर भागने लगे। चीखपुकार सुनकर मदद को दौड़े आसपास के लोगो व राहगीरो ने बच्चो को लेकर भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया और मौक़े पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें :  आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान देवां क़स्बे में रहने वाले पति के रिश्तेदार आसिफ ने सार्वजनिक तौर पर उसके साथ आपत्तिजनक हरकते भी करी। इतना ही नही पति मोहम्मद जावेद ने एलानिया तौर पर धमकी दी कि अगर मुकदमा वापस न किया तो जान से मार डालूंगा। पीड़िता ने बताया कि अगर आसपास के लोग और राहगीर मदद को न आते तो उक्त लोग उसकी जान लेने में कामयाब हो जाते। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वो और उसका परिवार काफी भयभीत है। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर उसने नगर कोतवाली में तहरीर दी है।

निजी वाहन पर कैसे लगा था उत्तरप्रदेश सरकार का लोगो ?

गौरतलब है कि मोहम्मद जावेद और उसके साथियों ने सफेद रंग की जिस स्कोर्पियो गाड़ी नम्बर UP 41 AE 1234 से घटना को अंजाम दिया वो किसी राजा गणपत राय नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। निजी वाहन होने के बावजूद वाहन की नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा हुआ है। इतना ही नही वाहन पर हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट की जगह सादी नम्बर प्लेट लगी है। इन सब अनियमितताओं के बाद भी न सिर्फ वाहन का खुलेआम सड़को पर फर्राटा भरना बल्कि आपराधिक वारदात में उसका इस्तेमाल पुलिस व यातायात विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS शिकायत की जांच करने गयी महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को बंधक बनाकर अभद्रता, कार में तोड़फोड़, दो दर्जन से अधिक पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28708
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
09:32