मेरठ-यूपी।
यूपी के मेरठ ज़िले से एक बेहद ही चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। यहां रविवार को एक युवक की लाश उसके ही घर में बेड पर मिली थी। लाश के पास एक रसेल वाइपर प्रजाति का बेहद ज़हरीला सांप भी पाया गया था। पत्नी के बताए अनुसार सांप के काटने से युवक की मौत हुई थी। युवक के शरीर पर डंसने के 10 निशान भी मौजूद थे। लेकिन ग्रामीणों द्वारा अचानक हुई मौत पर सवाल खड़े करने पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की जो वजह सामने आई उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए।
मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अमित उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था। अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान भी मौजूद थे। अमित की पत्नी रविता ने सांप के डसने से अमित की मौत का दावा किया था। शरीर पर डसने के निशान देख परिजनों को भी उसकी बात पर भरोसा हो गया था। परिजनों ने एक सपेरे को बुलाया, जिसने अमित के शव के नीचे दबे सांप को पकड़ा था। बाद में सांप को वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया था। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बुधवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी तो पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और शक़ के आधार पर जब पुलिस ने अमित की पत्नी रविता से पूछताछ करी तो शुरू में तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब सख्ती बरती तो वो टूट गयी और अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद देर रात पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया उसके अनुसार, अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से एक हज़ार रुपए में रसेल वाइपर सांप खरीद कर लाया था। वाइपर सांप बेहद जहरीला होता है, उसके डसने से बचने के चांस बेहद कम होते हैं। रात में सोते समय रविता ने अमित के हाथ पकड़े और अमरदीप ने गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया। दबाव पड़ने से गुस्साए सांप ने अमित को 10 बार डसा। सुबह होने पर रविता ने अपनी योजना के अनुसार, हत्या को हादसा दर्शा दिया।
सुने रविता का कुबूलनामा
अमित और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे। अमरदीप का अमित के घर आना जाना था। एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमित को पत्नी और अमरदीप के बीच संबंध की भनक लग गई थी। इसके चलते वह विरोध करने लगा था। इसके चलते दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। दोनों आरोपी हत्या के साथ खुद को बचाने का तरीका भी तलाश रहे थे।
आरोपियों ने गूगल और यूट्यूब के जरिये हत्या का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर वारदात को अंजाम भी दे डाला। लेकिन रविता और अमरदीप के बीच संबंधों की भनक ग्रामीणों को भी थी। वही अमित की अचानक हुई मौत भी लोगो के गले नही उतर रही थी। उन्होंने पहले ही दिन शक़ जताया था। इसी के चलते शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल रविता और अमरदीप दोनों पुलिस हिरासत में है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,174