Barabanki: अचानक आए तेज़ आंधी-तूफान से चाची-भतीजे समेत चार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में गुरुवार दोपहर अचानक बदले मौसम के मिज़ाज़ के बाद आए तेज़ आंधी तूफान के चलते टीन शेड पर पेड़ गिरने व बंद पड़े पोल्ट्री फार्म का टीन शेड दीवार समेत धराशायी हो जाने की दो अलग अलग घटनाओं में जहां चाची-भतीजे समेत चार की मौत हो गयी। वही एक 9 वर्षीय बालक समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के नवाबपुर कोडरी गांव निवासी फूलमती प्रजापति (40) पत्नी विशुनलाल गुरुवार देर शाम अपने पुत्र राहुल कुमार व भतीजे ध्रुव कुमार (06) पुत्र वासुदेव प्रजापति के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान तेज आंधी तूफान आने पर तीनो भाग करें पास स्थित टीनशेड के नीचे पहुंच गए। इसी बीच पास लगा एक यूकेलिप्टस का पेड धराशाई होकर टीनशेड पर आ गिरा। जिसके नीचे दबकर फूलमती और भतीजे ध्रुव कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि फूलमती का पुत्र राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें : आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

वही दूसरी घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव की है। जहां के निवासी राजीव यादव का 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गांव के बाहर साइकिल चला रहा था। वही पर गांव के ही रहने वाले मुन्नालाल की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति व 9 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बकरी चरा रहे थे। आंधी तूफान आने पर तीनो बचने के लिए गांव के ही धर्मराज के खाली पड़े जर्जर मुर्गी फार्म के अंदर पहुंच गए। इसी दौरान मुर्गी फार्म का टीनशेड दीवार समेत उनके ऊपर ढह गया। जिसकी चपेट में आकर तीनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिवम और ज्योति को मृत घोषित कर दिया वही घायल सौरभ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी बने ख़तरों के खिलाड़ी, मोटर बोट में बैठकर किया घाघरा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

29097
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
09:43