Barabanki: न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करा रहे राजस्वकर्मी, अपनी ही भूमि की निशानदेही के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

 


बाराबंकी-यूपी।
आठ महीने बीत जाने के बाद भी लापरवाह राजस्वकर्मी न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नही करा सके है। वही दूसरी तरफ विवादित भूमि पर दबंग विपक्षी द्वारा अवैध रुप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन और अपनी ही भूमि की निशानदेही के लिए पीडित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। 

बीजेपी के बड़बोले मंत्री विजय शाह पर FIR, कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश

मामला मो0पुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम ऊदापुर का है। यहां के निवासी सतेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गाटा संख्या 52/1.305हे0 के बंटवारे के लिये एसडीएम न्यायालय में वाद योजित किया था, जिसमें न्यायालय द्वारा दिनांक 12.08.2024 को आदेश पारित किया गया था, किन्तु करीब 08 महीने बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन नही कराया है, न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन न होने के बावजूद भी विपक्षी अवधेश कुमार ने उक्त भूमि पर निर्माण शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Barabanki: 25 हज़ार का इनमियां बदमाश गिरफ्तार, फार्मासिस्ट हत्याकांड में चल रहा था वांछित

पीडित का आरोप है कि उसके द्वारा तहसील के अधिकारियों से शिकायत की, जिस पर मौके पर पहुंची लेखपाल ने कार्य रोकने की बात कही तो विपक्षी ने लेखपाल की बात नही सुनी और अपनी दबंगई दिखाते हुए निर्माण जारी रखा। तमाम शिकायतों के बाद उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने पर निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है। लेकिन 08 महीने पूर्व पारित आदेश का अनुपालन आज तक क्यो नही हुआ इसका जवाब क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों के पास नही है, पीडित अपनी ही भूमि की निशांदेही के लिये तहसील के चक्कर काटने को मजबूर है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!