
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक युवक का शव उसके ही घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हितेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम पानापुर निवासी बिट्टो देवी अपने छोटे बेटे सुधीर के साथ गुरुवार को बहराइच जनपद के पत्ती गांव स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने गई थीं। उस दौरान उनका बड़ा बेटा हितेन्द्र घर पर अकेला था। रविवार को जब वे वापस लौटीं, तो घर के भीतर से तेज बदबू आ रही थी और दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो छोटे बेटे ने पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। हितेन्द्र का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

बताया जा रहा है कि शव करीब तीन दिन पुराना था और गर्मी के कारण वह सड़ने लगा था। शव से पानी टपक रहा था और पूरी घर में बदबू फैल चुकी थी। इस दृश्य को देखकर घर के लोग और आसपास के ग्रामीण स्तब्ध रह गए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनदीप सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, मृतक का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीजे पर अम्बेडकरवादी गाना बजाने से भड़के दबंगों ने बारातियों को पीटा, कई घायल, लूटपाट का भी आरोप
हितेन्द्र की अचानक और रहस्यमयी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच से स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडेय ने बताया- “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।”
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,294
















