
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में दलित युवक की बारात में डीजे पर अम्बेडकरवादी गाना बजाने से नाराज़ दबंगों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह पीटा दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमले में कई बारातियों को गंभीर चोंटे आने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने उनकी रिपोर्ट तक नही दर्ज की। पीड़ित ने अब एसपी बाराबंकी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोली हिसामपुर निवासी कान्ति देवी पत्नी मुटरू गौतम ने बताया कि 18 मई 2025 को सीतापुर जनपद के महमूदाबाद से उनकी लड़की की बारात आयी थी। जिसमे डीजे पर अम्बेडकरवादी गाना बज रहा था। आरोप है कि गांव के ही दबंगों पवन गोस्वामी, नागेश गोस्वामी, मुनीष गोस्वामी, सरवन गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, सालिक गोस्वामी, रामबाबू गोस्वामी, राजेश गोस्वामी ने गाना बन्द करने की बात कहते हुए बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी भूमि कब्ज़ाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की आयी शामत, अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मची खलबली
कान्ति देवी के पति मुटरु गौतम ने बताया कि दबंगों के हमले से बारात में भगदड़ मच गई। इस दौरान दबंगों की पिटाई से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप यह भी है कि दबंग तिलक में चढ़ा कपड़ा, बर्तन और ₹11051 उठा ले गए। हमले में गंभीर चोंट लगने के चलते लड़की के नन्दोई सूरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के अगले दिन 19 मई 2025 को रामनगर थाने में तहरीर दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नही की। जिसके बाद अब एसपी साहब को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / विकास यादव
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,995
















