बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के रामनगर इलाक़े में बीती 27 मार्च को गैस एजेंसी में हुई लूट की वारदात में शामिल एक शातिर लुटेरे को स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्ज़े से पुलिस ने अवैध तमंचा, एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल व लूट से सम्बन्धित 6500/- रूपये नगद बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार देर रात स्वाट, सर्विलांस एवं थाना रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि लहडरा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : Barabanki: दहेज के लिए जल्लाद बने ससुराल वाले, विवाहिता को बेदर्दी से पीटा, जबरन खिलाई गर्भपात की दवा, केस दर्ज
एएसपी श्री त्रिपाठी ने बताया कि घायल अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट पुत्र स्व0 मानसिंह निवासी पण्डरावल शिकारपुर थाना छत्तारी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल व लूट से सम्बन्धित 6500/- रूपये नगद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार बदमाश दिनांक 27.03.2025 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुढवल स्थित गैस एजेन्सी में मैनेजर व डिलीवरी मैन से तमंचे के बल पर हुई लूट की घटना में घटना में शामिल था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके खिलाफ झारखण्ड व यूपी के लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, अम्बेडकरनगर व बाराबंकी जनपदो के विभिन्न थानों में आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
946